बिजनौर, मई 21 -- धामपुर। खो नदी की पोषक नहर से मृत हालत में बरामद घर से लापता रूचिका की मौत के कारणों की पर्त खुलकर सामने आने लगी हैं। पुलिस ने मौत के कारणों के सभी सबूत जुटा लिए हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही रूचिका की मौत का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की जांच में सामने आए तत्थों से घटना ऑनर किलिंग की प्रतीत हो रही है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए मौके से साक्ष्यों को जुटा लिया है। बता दें कि रविवार की रात घर से लापता युवती रूचिका पुत्री देव सिंह निवासी दित्तनपुर का शव स्योहारा मार्ग पर पोषक नहर से बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार को भारी संख्या में पहुंचे मृतका के परिजनों ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस पर लापरवाही बरतने...