अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन अमित कुमार सोनी ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें विभिन्न कैरियर विकल्पों, वर्तमान समय की मांग और बदलते परिवेश की जानकारी दी। प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने विद्यार्थियों को कैरियर का चयन करते समय अपनी रुचि, योग्यता और भविष्य की संभावनाओं को समझकर निर्णय लेने का सुझाव दिया। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने में अत्यंत सहायक होते हैं। इस अवसर पर सुधा सिंह, रितिका सिंह, अभिषेक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...