अंबेडकर नगर, मई 4 -- किछौछा, संवाददाता। हज यात्रा 2025 के लिए पांच सदस्यीय हाजियों का एक जत्था शनिवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ। बसखारी कस्बे में शुक्रवार रात में हुए जलसे के दौरान ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ मोइन मियां की अगुआई में हाजियों का फूलों का सेहरा पहनाकर इस्तकबाल किया गया। जलसे में सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ मोइन मियां ने रुखसती दुआएं मांगी। हज पर जाने वाले सै. अकील अशरफ, नफीस अहमद, सै. आवेस अशरफ समेत पांच हाजियों को मोइन मियां समेत इलाकाई लोगों ने फूलों का सेहरा पहना कर खैरमकदम किया। हज पर जाने वाले सभी हाजियों से लोगों ने मदीने में सलाम कहने और उनके हक में दुआएं करने की गुजारिश की। शनिवार सुबह हाजियों का यह जत्था सड़क मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। हज प...