पलामू, नवम्बर 6 -- रुक-रुक परदेशी पलामू जिला देख ले गीत की मनी रजत जयंती मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के हमीदगंज स्थित मेवा चौधरी हॉल में बुधवार को राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कवि हरिवंश प्रभात लिखित गीत, रुक-रुक परदेशी पलामू जिला देख ले... का रजत जयंती मनाया गया। कवि का इसी कार्यक्रम में 77वां जन्मदिन मनाकर नित्य नई रचना करते रहने की मंगलकामना की गई। साहित्यिक संस्था परिमल प्रवाह के तत्वावधान में आयोजित समारोह में उक्त गीत को अपना को मधुर स्वर देने वाली बालीवुड गायिका मेघा श्रीराम डाल्टन को सम्मानित किया गया। समारोह के अध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षक ज्योतिर्विद विजयानंद सरस्वती और मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सह साहित्यकार डॉ रमेश चंचल के अलावा लोकतंत्र सेनानी सह वरिष्ठ कवि रविशंकर पांडेय, अध...