गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। बुधवार को सुबह से ही बारिश से काफी राहत मिली। सुबह से लेकर देर रात तक जिले में रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे मौसम सुहाना हो गया। हालांकि इससे कहीं-कहीं जलभराव जैसी भी स्थिति रही। जनपद में धान की रोपाई भी तेजी से हो रही है। बारिश से किसानों को भी काफी राहत मिली है। वहीं खेती बाड़ी का काम भी तेज हो गया है। बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज व बिजली चमकने के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है। इस दौरान कुछ समय के लिए गरज के साथ 50 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में तापमान मे...