फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में हो रही बारिश से जिलेवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। साथ ही तापमान में भी कमी आई है। शुक्रवार को भी जिले में रुक-रुक कर बारिश ने जिलेवासियों की परेशानी बढ़ाई। जिले में कुछ दिनों से हो रही बारिश से शहर के प्रमुख सड़कों एवं चौक चौराहों पर गड्ढे हो गए हैं और यह लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। शुक्रवार को सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए थे और ठंडी हवा ने तापमान को कम कर दिया। दोपहर करीब डेढ़ बजे पांच से दस मिनट के लिए हल्की बारिश हुई। इस बारिश से शहर की सड़कों पर जगह-जगह हो रहे गड्ढों में पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रेटर फरीदाबाद के प्रमुख चौहरो बीपीटीपी, एडोर, अमौलिक चौक पर हो रहे गड्ढों में पानी भर गया। इसके अलावा नीलम ...