रुद्रपुर, अगस्त 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सुबह से ही शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ की आशंका से लोग डरे सहमे हुए हैं। बैगुल और कल्याणी नदी के जलस्तर में वृद्धि की आशंका बनी हुई है। बीती रात से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने शहर की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही वर्षा से शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। डीडी चौक, अग्रसेन चौक, काशीपुर बाईपास रोड, गाबा चौक रोड समेत कई प्रमुख सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई हैं। सड़कों पर भरे पानी के कारण लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गाबा चौक रोड पर दुकानों के बाहर पानी भर जाने से दुकानदारों की परेशानी और बढ़ गई है। वहीं,...