लखीसराय, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। जिले में गुरुवार का दिन पूरी तरह से बादलों की चादर में लिपटा रहा। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी होती रही। दिनभर सूरज की झलक तक नहीं दिखी, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। हालांकि यह मौसम आम लोगों के लिए राहत भरा रहा, लेकिन किसानों के लिए चिंता का सबब बन गया है। धान की कटाई के इस मौसम में लगातार हो रही बूंदाबांदी से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि धान पककर तैयार है और कई जगह तो खेतों में कटाई का काम शुरू हो चुका है। ऐसे में बारिश या लगातार नमी रहने से धान की बालियां झुकने लगती हैं और कटाई में कठिनाई आती है। इससे उत्पादन में कमी और गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है। लखीसराय प्रखंड के किसान राजकुमार यादव बताते हैं,...