अररिया, अगस्त 10 -- पिछले दो दिन से रुक रुककर हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न दिन भर आसमान में छाए रहे बादल हल्की उमस के साथ हुई बूंदाबांदी शनिवार को जिले के अधिकतम तापमान 32 डिसे व न्यूनतम पारा 26 डिसे दर्ज अररिया, निज प्रतिनिधि मौसम के बदले मिजाज के बीच पिछले दो दिन से जिले में रुक रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही। दोपहर तक मौसम खराब रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर के बाद हल्की धूप खिलने के साथ मौसम में उमस बढ़ गई। हालांकि शाम के बाद फिर मौसम खराब हो गया आसमान में बादल छा गए और बारिश की संभावना दिख रही थी। जिला मुख्यालय समेत जिले के अलग अलग इलाकों में जमकर बारिश हुई है। बारिश के बाद दोपहर के बाद मौसम गर्माहट बनी रही। उमस भरी गर्मी से लोगों...