अररिया, अगस्त 11 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में मौसम के बदले मिजाज से लोगों को राहत नहीं मिल रही। पिछले करीब एक सप्ताह से आसमान में छाए बादल के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार रुक रुककर हो रही बारिश से शहर से लेकर गांव तक जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। शहर के प्रमुख सड़कों के अलावा विभिन्न गली मोहल्ले की सड़कों पर जल जमाव हो जाने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के कारण धान के फसल को फायदा पहुंच रहा है। बारिश के चलते खेतों में मुरझाए धान का फसल हरा भरा दिख रहा है। लगातार बारिश से किसानों में खुशी दिख रही है। रविवार को भी दिनभर मौसम का मिजाज बदला बदला रहा। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और रुक रुककर बूंदा बांदी बारिश हुई। इससे पूर्व शनिवार की रात और रविवार की सुबह में भी शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में...