अररिया, जुलाई 30 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में मौसम के बदले मिजाज के बीच रुक रुक कर हो रही बारिश से धान उत्पादक किसानों में खुशी है। जिले में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला बदला है। आसमान में बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि इस बारिश से धान के फसल को पर्याप्त पानी तो नहीं मिल रहा है मगर धान के खेतों में नमी बरकरार है। पानी के अभाव में मुरझा रहे पौधे मे अब जान आने लगी है। इस बीच मंगलवार को भी जिले में मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा। आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बूंदाबांदी बारिश होती रही। शाम के समय में भी जिले के अलग-अलग इलाके मे बारिश हुई। दिन भर आसमान में बादल उमड़ते घुमड़ते रहे और मौसम सुहाना बना रहा। हालांकि दोपहर से पहले कुछ देर के लिए धूप भी निकली लेकिन कुछ समय बाद फिर बादलों की ओट में छिप गया...