मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मुंगेर में बुधवार को मॉनसून प्रवेश के बाद सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने के साथ शहर का मौसम दिनभर खुशनुमा बना रहा। दोपहर एक बजे के बाद शहर में रुक-रुककर बारिश से लोगों को तपती गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। मानसून के प्रवेश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आया है। दोपहर बाद लगभग 45 मिनट तक रुक-रुककर हुई बारिश से लोगों को थोड़ी-बहुत राहत गर्मी से राहत तो मिली लेकिन फिर से तेज धूप के कारण वातावरण में उमस बरकरार रहा। इसके साथ तापमान में कमी भी दर्ज किया गया। बुधवार को सुबह से ही दिन भर आसमान में काले बादल छाने के साथ दोपहर तक तेज धूप बरकरार रहा। इसके साथ उत्तर-पूर्व दिशा से चलने वाली हवा ने मौसम को पूर्व दिनों की तुलना में सुहाबना बना दिया। मौसम व...