हाथरस, जुलाई 15 -- हाथरस। सावन माह में रुक-रुककर चल रहा बारिश का सिलसिला जारी है। कभी सुबह तो कभी कभी शाम तो कभी दोपहर में चंद बादल बारिश रहे हैं, हालांकि बारिश चंद मिनटों के लिए ही हो रही है। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर दिन में निकल रही धूप और उमस लोगों को खासा परेशान कर रही है। सोमवार को भी दोपहर और शाम को बारिश हुई। अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को भी सुबह से ही मौसम साफ रहा। सुबह से तेज और ठंडी हवाओं के चलने से गर्मी के तेवर काफी नर्म रहे, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे धूप के दर्शन भी होते गए। दोपहर सूरज की तपिश और उमस की वजह से गर्मी के तेवर काफी ज्यादा तल्ख रहे। गर्मी और उमस की वजह से लोग खासे परेशान दिखे। दोपहर में एकाएक मौसम ने क...