अररिया, दिसम्बर 25 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में पिछले करीब एक सप्ताह से जारी भीषण ठंड से जहां जिलेभर में जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ अब दिहारी पर काम करने वाले मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। भीषण ठंड के कारण मजदूरों को काम कम मिलने से उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। शहर से लेकर गांव तक भीषण ठंड के कारण आमलोगों के साथ साथ मजदूर भी अपने घरों में दुबके रहते हैं, जिस कारण उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। शहर के चांदनी चौक पर काम करने के इंतजार में खड़े जयप्रकाश नगर के संजीव कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, मो हाशिम आदि मजदूरों ने बताया कि भीषण ठंड के कारण पहले की तरह काम नहीं मिल रहा है। काम नहीं मिलने के कारण बैरंग घर लौटना पड़ जाता है। दिनों दिन मजदूरों की आर्थिक स्थिति बदहाल होती ...