जमशेदपुर, मई 6 -- फर्जी सर्टिफिकेट मिलने के कारण शहर के निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया अबतक शुरू नहीं हो पाई है। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र लगातार मिलता ही जा रहा है। इस बार 3000 आवेदन में अबतक 855 आवेदन में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिल चुके हैं। शिक्षा विभाग की ओर से आवेदनों की जांच जारी है, जो लंबी चलेगी। पूर्वी सिंहभूम जिले में 1570 सीटों के लिए 3000 आवेदन आए हैं, जिसमें अलग-अलग विभागों में सर्टिफिकेट की जांच कराई जा रही है। अबतक इनमें से 855 जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। जिस कारण अबतक स्कूलों को आवेदन भेजने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। शिक्षा विभाग की ओर से सर्टिफिकेट जांच ऑनलाइन कराई जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सभी स्कूलों को एक साथ आवेदन भेजे जाएंगे। गड़बड़ी वाले आवेदनों को रद्द कर...