लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन बुधवार को भागवताचार्य किरीट भाई जी महाराज ने भगवान की बाललीला से लेकर महारासलीला तक सुंदर वर्णन किया। वहीं कथा में रुक्मिणी विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। रुक्मिणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बताते हुए किरीट भाई ने कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण-रुक्मिणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। इसके साथ ही उन्होंने गोवर्धन पूजा, बाल लीलाओं और नंदमहोत्सव पर विस्तृत व्याख्यान दिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र का अभिमान चूर करने के लिए गोवर्धन धारण की पावन लीला की। वहीं महारास में भगवान श्रीकृष्ण...