बोकारो, मई 30 -- जरीडीह बाजार। रुक्मिणी देवी बाल वाटिका विद्यालय जरीडीह बाजार में गुरुवार को तीन दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। बच्चों ने कैंप में प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्टून फिल्म तथा फैशन वॉक का आनंद लिया। वही बच्चों के बीच जंगल थीम पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। समर कैंप में कक्षा नर्सरी से दो के लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्राचार्या प्रेरणा गुप्ता ने बताया कि बच्चों को यहां आधुनिक पद्धति से शिक्षा दी जाती है एवं सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाया जाता है। शिक्षिका आरती कुमारी, सिद्धि सिन्हा, जिया कुमारी, सना, प्रबंधक निशांत भगत व अनिल गिरि सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...