मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम के क्रिकेट मैदान पर सोमवार को रुक्मिणी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का जलवा देखने को मिला। सैंट पाल के खिलाफ उन्होंने पहले बल्ले से उपयोगी 37 रनों की पारी खेली और बाद में गेंद से सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। जिसके दम पर टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में द आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने गेंदबाजों के दम पर 5.2 ओवर में सात विकेट से मैच जीत लिया। अवस्थी मेमोरियल कमेटी और डीएसए मुरादाबाद द्वारा आयोजित अंडर-16 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में सोमवार को ग्रुप बी के मैच आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेले गए। पहले मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुक्मिणी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवरों में नौ विकेट खोकर 270 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए हर्ष सिंह ने 77, मोहम्मद कैफ ने 37, ...