मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- उत्कर्ष मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शुक्रवार को रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी के ग्राउड पर दो मैच खेले गए। पहला मैच रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी और दूसरे मुकाबले में दुर्गा क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। पहला मुक़ाबला रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी और नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर के बीच खेला गया जिसमें रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 111 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम मात्र 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंपायर की भूमिका में मोहम्मद सायम और शहजाद अहमद रहे। स्कोरर मौहम्मद अलीम रहे। मैच के दौरान क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीक़ी, कोच मौहम्मद हसीन, रुक्मणी ग्रुप ऑफ कॉलेज के अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ मलि...