मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। अवस्थी मेमोरियल कमेटी और डीएसए मुरादाबाद द्वारा आयोजित अंडर-16 इंटर क्लब क्रिकेट लीग में शनिवार को ग्रुप बी के दो मैच खेले गए। पहला मैच रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर और दूसरा मैच आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेला गया। पहले मैच में रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी और दूसरे मैच में द आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। पहले मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवरों में चार विकेट खोकर 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान मोहम्मद कैफ ने शानदार बल्लेबाजी करते 100 बाल पर 17 चौके और एक छक्के की मदद से 151 रन की पारी खेली। इसके अलावा देव पैसल ने 77, अशरफ रजा ने 55 व मोहम्मद कौनैन ने ताबड़तोड़ 14 बाल पर नाबाद 31 रन बनाए। 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी के लिए गे...