पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पीलीभीत। विकास कार्यों में देरी और लापरवाही को लेकर नाराज चल रहे नगर पालिका के असंतुष्ट सभासदों ने डीएम दफ्तर पहुंच कर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात की। कई वार्डो में लंबित और रुके पड़े विकास कार्यों व अनदेखी किए जाने के आरोप लगा कर रोष जाहिर किया। डीएम ने पालिकाध्यक्ष से फोन पर वार्ता की तो ईओ द्वारा फाइल पर दस्तखत न होने की बात सामने आई। इधर ईओ ने बताया कि सभी काम के प्रस्तावों को एक साथ लिया जाएगा। किसी के साथ उपेक्षित भाव नहीं रहेगा। नगर पालिका में आपसी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को गन्ना राज्यमंत्री के नगर पालिका में नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह समेत पुष्पा उपाध्याय, शिवली समेत अन्य सभासद कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम के समक्ष गहरी नाराजगी जताई। कहा कि अरसे से वार्डों में काम रुके हुए है। ...