लखीमपुरखीरी, मई 1 -- गोला गोकर्णनाथ। जांच एजेंसियों से क्लीन चिट मिलने के बाद छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण को लेकर कवायद फिर शुरू कर दी गई है। निशानदेही के लिए छोटे पिलर बनाए गए हैं और रिटनिंग वॉल बनाए जाने के लिए नींव खोदी दी जा रही है। छोटी काशी कॉरीडोर का काम एक बार फिर शुरू हो गया। कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल की टीम ने कॉरिडोर परिसर में फिर से कैमरे लगाकर समलतीकरण देखा, चिन्हांकन किया और निशान देही के लिए छोटे पिलर बनाए हैं। अब रिटनिंग वॉल के लिए नींव की खुदाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि अब निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू किया जाएगा जिससे उसे समय पर पूरा किया जा सके। छोटी काशी कॉरिडोर के लिए प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री में गड़बड़ी की शिकायत पर 2अप्रैल को एक जांच टीम ने गोला पहुंची। कॉरिडोर परिसर में हो रहे निर्माण को बारीकी ...