गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- शुकुल बाजार,संवाददाता। खाद्य विभाग ने बीते दिनों थानाक्षेत्र के तेतारपुर में छापेमारी कर एक कुंटल 20 किलो मिलावटी खोया बरामद कर भले ही अपनी पीठ थपथपा लिया हो लेकिन क्षेत्र में मिलावट का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खोया के साथ ही पनीर में भी मिलावट की शिकायतें आती रहती हैं। लेकिन विभाग त्योहारों के दौरान कुछेक दुकानों पर सैम्पुलिंग कर अपनी जिम्मेदारियों की इति श्री कर लेता है। जिससे लोगों को मिलावट के खेल से छुटकारा नहीं मिल रहा है। मिलावटी खोया व पनीर का कारोबार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहा है। सूत्रों की मानें तो स्थानीय कस्बा से लेकर कई गांवों में मिलावटी खोया व पनीर बनाकर डंप किया जाता है जो क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों, बाजारों व अन्य कार्यक्रमों में उपयोग होता है। पिछले दिनों थानाक्षेत्र के ...