आगरा, मई 9 -- फर्जी बैनामों का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पकड़ में आए फर्जी बैनामा में पक्षकारों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। थाना शाहगंज पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द इनकी गिरफ्तारी कर सकती है। वहीं एसआईटी की जांच में भी कई मामले पकड़ में आए हैं, जिनमें जल्द मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। एसआईटी की जांच में फिर से तेजी आई है। कई दस्तावेज जुटाए गए हैं। बैनामों में फर्जीवाड़े के मामले की जांच पिछले कई माह से एसआईटी कर रही है। एसआईटी कई मुकदमा दर्ज कर एक दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है। लेकिन अभी तक इस गैंग का सरगना कौन है, यह पता नहीं लगा है। निबंधन विभाग के रिकॉर्ड रूम में किसके इशारे पर सेंध लगाई गई है। यह भी अभी तक निकल कर सामने नहीं आया है। पांच फर्जी बैनामों का मामला पकड़ में आने पर सब रजिस्ट्रार तृतीय...