वरीय संवाददाता, अगस्त 25 -- पटना में एक कार चालक की गलती से कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।। पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के समीप शनिवार की देर रात अनियंत्रित कार ने वाहन जांच के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग में टक्कर मार दी। इसकी चपेट आकर वाहन जांच कर रहे तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बाद में पुलिस ने कार रुकवा चालक को दबोच लिया। वहीं, जख्मी हवलदार बलभद्र सहित तीनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यातायात थाना प्रभारी ने बताया की मो. हमीम काजी कार चलाना सीख रहे थे। इसी क्रम में पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था। यातायात पुलिस कार जब्त मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने वाहन जांच के लिए शनिवार की देर रात करीब ग्यारह बजे कृष्णा घाट के समीप बैरिकेडिंग लगा रखी थी। इसी दौरान प...