धनबाद, सितम्बर 8 -- चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह हाटतल्ला नीचे बस्ती मैदान में जूनियर बाबा क्लब के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को भागाबांध एफसी एवं रुकनी इलेवन को बीच हुआ। जहां रोमांचक मुकाबले में मामला पेनाल्टी शूट आउट में रुकनी इलेवन ने 2-0 गोल से भागा बांध को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। तीन दिवसीय नाक आउट फुटबाल टूर्नामेंट में सोलह टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि धनबाद सांसद प्रतिनिधि साधन महतो व विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक सुकेश महतो, राजेश बाउरी, बरुण रवानी, दुलाल चटर्जी, प्रदीप हरिजन, सुनील बाउरी ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता रुकनी टीम को दस हजार रुपए नगद, बड़ा शील्ड दिया गया। जबकि उपविजेता रही भागा बांध टीम को सात हजार नगद व छोटा शील्ड दिया गया। बे...