मेरठ, मई 31 -- भावनपुर के रूकनपुर मोरना गांव में तीन दिन से चले आ रहे विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई। गांव पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। अन्य आरोपी फरार मिले। गांव के घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पिछले तीन दिनों से दोनों पक्ष के बीच लगातार फायरिंग हो रही है। बुधवार को कार से साइड लगने के बाद भी दो पक्ष में भिड़ंत हो गई और गुरुवार रात को भी दोनों पक्ष में मारपीट हुई थी। रूकनपुर मोरना निवासी गजेंद्र पाल के बेटे जयभगवान की बुधवार रात किनानगर में बारात गई थी। गजेंद्र के कुछ रिश्तेदार रात में कार से बारात में जा रहे थे। रास्ते में गली में राजेंद्र जाटव की चारपाई से इनकी कार की साइड लग गई और दोनों पक्ष में विवाद हो गया। कुछ देर बाद राजेंद्र पक्ष ने कार से गजेंद्र पक्ष की कार का पीछा कर पचपेड़ा गांव के बाहर रोककर...