देवरिया, अगस्त 21 -- मेहरौनाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुई लदे ट्रक में छिपाकर बिहार भेजे जा रहे पंजाब निर्मित 450 पेटी अवैध शराब को पुलिस ने मेहरौना चेक पोस्ट पर बुधवार की सुबह बरामद किया। पुलिस ने शराब के साथ दो तस्कारों को भी दबोचा है। शराब की अनुमानित कीमत 26 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर शराब को लेकर बिहार ले जाने के फिराक में थे। लार पुलिस बुधवार की सुबह मेहरौना चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, कि उसी दौरान एक मुखबिर ने लार के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार बाजपेयी को तस्करों द्वारा रुई लदी ट्रक में शराब ले जाने की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सर्तक हो गई और गहनता से वाहनों की चेकिंग करने लगी। इसी बीच रूई लदा ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रोक कर चालक से पूछताछ करने के साथ ट्रक की तलाशी ली, जिसमें पुलिस ...