किशनगंज, जुलाई 7 -- किशनगंज संवाददाता। शहर के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में दो दिवसीय महाकाल महोत्सव मनाये जाने को लेकर कमिटी के द्वारा तैयारी जोरशोर से की जा रही है। इसे लेकर महाकाल मंदिर परिसर में बैठक भी आयोजित की गई थी।मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में 10 व 11 जुलाई को महोत्सव मनाया जाएगा।महोत्सव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाकाल महोत्सव मनाए जाने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महाकाल महोत्सव को लेकर मंदिर में रंग-रोगण के साथ-साथ मंदिर परिसर को आर्कषक तरीके से सजाने का कार्य किया जा रहा है। मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से महोत्सव मनाया जाता है। इस बार भी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कामख्या धाम से पंडित समूह के द्वारा पूजा सम्पन्न होगी। 10 जुलाई क...