किशनगंज, दिसम्बर 26 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के रुईधाशा स्थित वाजपेयी कॉलोनी में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गई।इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू भी मौजूद थे। जयंती उक्त कॉलोनी में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर परिसर में मनायी गई। जयंती के अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष व मोहल्लेवासियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद पौधरोपण भी किया गया। भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिभा के धनी थे। उनसे लोग इतने प्रभावित हैं कि इन्हीं के नाम से उक्त कॉलोनी का नाम रखा गया है। उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यो की चर्चा की। इस अवसर पर अमरजीत कुमार शर्मा, उमेश ओझा, रमाकांत सिंह, राजेश कुमार,गोलू,सचिन अंगद कुमार आदि मौजूद थे।

हिंद...