हरदोई, अप्रैल 29 -- माधौगंज। थानाक्षेत्र के रुइया गांव स्थित अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक पर प्रतिमा के पास तमंचे में कारतूस लगाते युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस युवक को थाने ले गई। वहां से उसे छोड़ दिया गया है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो स्मारक पर 15 अप्रैल को विजय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन हो चुका है। इसके बाद से संस्थान के विकसित किए जाने को लेकर लगातार काम चल रहा है। थानाध्यक्ष वालेन्द्र मिश्रा ने बताया कि युवक के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है। रुइया स्मारक पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी बनी हुई है। फिर भी नवम्बर 2024 में परिसर से आठ पंखे चोरी हो चुके हैं। संस्थान के पदाधिकारी अशोक कुमार ने थाने में तहरीर भी दी थी पर अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नह...