किशनगंज, अगस्त 25 -- किशनगंज, संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर 24 रूईधासा में सड़क की स्थिति जर्जर हो जाने से आने जाने वाले वाहन चालकों व लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि एक साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था। निर्माण के कुछ समय बाद ही सड़क टूटने लगी। जगह-जगह गड्ढा बन गए हैं। बारिश में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। पैदल चलना और वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय निवासी गौरव कुमार ने बताया कि हर बार सड़क बनती है लेकिन कुछ ही महीना में टूट जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...