चक्रधरपुर, मई 7 -- बंदगांव, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रमुख पीटर घनश्याम तियु ने की.कार्यक्रम का शुभारंभ बीईईओ रंजना पांडे एवं बीपीओ काली प्रसाद गुप्ता एवं प्रमुख पीटर घनश्याम तियु आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यशाला के संबंध में प्रमुख पीटर घनश्याम तियु ने कहा कि रुआर कार्यक्रम 2025 सोलह दिन का है। जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करते हुए बच्चों का नामांकन एवं विद्यालय में ठहराव करना जरूरी है। बीईईओ रंजना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला का उद्...