गिरडीह, अप्रैल 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल रूआर कार्यक्रम सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत स्कूल से ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है। बेंगाबाद के बीआरसी कार्यालय के सभागार में स्कूल रूआर कार्यक्रम के तहत बुधवार आयोजित एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में बीडीओ ने अपने संबोधन मे उक्त बातें कही। बीडीओ ने बताया कि किसी कारणवश स्कूल से बच्चे ड्राप आउट है, उन्हें स्कूल से जोड़ने और स्कूल में उसके ठहराव के लिए पंचायत प्रतिनिधियों एंव शिक्षकों को प्रेरित किया गया है। कहा कि पांच से लेकर छह वर्ष के बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए आंगनबाडी सेविका से बच्चों की सूची लेना है, ताकि आंगनबाडी सेंटर के बाद बच्चे स्कूल से जुड़ सकें और कोई ...