मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। री काउंसिलिंग वाले अभ्यर्थियों को शनिवार से औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलेगा। 15 मई से आवंटित स्कूलों में योगदान कराने को लेकर नियुक्ति पत्र के साथ इन अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र भी दिया जाएगा। बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थियों के लिए यह निर्देश दिया गया है। जिले में 2414 शिक्षकों को स्कूलों में योगदान करना है। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा तृतीय चरण के तहत विद्यालय अध्यापक के लिए सूबे में अनुशंसित अभ्यर्थियों में से 58,879 के सभी कागजात तीन चरण में संपन्न काउंसिलिंग में सही पाए गए हैं। इन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया गया है। इन विद्यालय अध्यापकों के नियुक्ति एवं पदस्थापन को लेकर निर्देश जारी किया गया है। जिन विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है, उन्हें आवंटित विद्यालय में 15...