बगहा, अप्रैल 13 -- प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस, महंगी ड्रेस, महंगी किताबों से अभिभावक परेशान हैं। री-एडमिशन के नाम पर प्रतिवर्ष प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूल संचालक स्कूल फीस के नाम पर भी मोटी रकम वसूल रहे हैं। बिजली बिल से लेकर कई एक्टिविटी की राशि स्कूल संचालक अभिभावकों से वसूल रहे हैं, जबकि अधिकांश स्कूलों में कोई गतिविधि नहीं होती है। खेल के नाम पर भी स्कूल राशि वसूल रहे हैं लेकिन अधिकांश स्कूलों के पास खेल मैदान तक उपलब्ध नहीं हैं। स्कूल फीस में प्रतिवर्ष 10 से 15 फीसदी की वृद्धि हो जा रही है। इसके कारण अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के उनके सपने आर्थिक तंगी के कारण टूट रहे हैं। अभिभावक विजय कुमार, नंदकिशोर चौधरी, परमेश्वर भग...