धनबाद, अप्रैल 14 -- निरसा, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल मुगमा, निरसा प्रबंधन द्वारा री एडमिशन व फीस बढ़ोतरी के विरोध में अभिभावकों का स्कूल के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना रविवार को सातवें दिन जारी रहा। उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 72 घंटे के अंदर स्कूल से स्पष्टीकरण मांगे जाने का अभिभावकों ने स्वागत किया। साथ ही अभिभावकों का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के चयन को लेकर सोमवार की शाम चार बजे बजे धरनास्थल पर बैठक रखी गई है। अभिभावकों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मामले का संज्ञान लेना हमारी लड़ाई की पहली जीत है। अब स्कूल प्रबंधन सारी वस्तुस्थिति से जिला प्रशासन व अभिभावकों को अवगत कराना होगा। स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी तरीके से फीस में बढ़ोतरी की गई है। साथ हीं री एडमिशन के स्थान पर एनुअल फीस के रूप में अभिभावकों पर बोझ दिया गया।

हि...