धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। झारखंड अभिभावक महासंघ ने बुधवार को डीईओ अभिषेक झा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पब्लिक स्कूलों की ओर से री एडमिशन का नाम बदलकर अन्य मद में शुल्क लिया जा रहा है। वार्षिक शुल्क, विकास शुल्क, इस्टेब्लिशमेंट शुल्क, कॉशन मनी, विविश शुल्क समेत अन्य मद में शुल्क लिया जाता है। जिला शिक्षा विभाग इसपर संज्ञान ले। इस संबंध में जांच के बाद ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय झारखंड को रिपोर्ट सौंपी जाए। बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रांची के निर्देश पर जिले के निजी स्कूलों से रिपोर्ट मांगी गई है कि आपके विद्यालय में अभिभावकों, छात्र-छात्राओं से री एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती है अथवा नहीं। इस संदर्भ में जिले के सभी स्कूलों से रिपोर्ट मांगी गई है। स्कूलों की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में कहा जा रहा है ...