आगरा, नवम्बर 10 -- वेस्ट मैनेजमेंट में ग्लोबल लीडर ब्लू प्लानेट ने पेगासस वेस्ट मैनेजमेंट का अधिग्रहण और एकीकरण कर लिया है। कंपनी अब ब्लू प्लानेट ई-वेस्ट सॉल्यूशंस के रूप में कार्य करेगी। यह रणनीतिक कदम भारत में ई-वेस्ट प्रबंधन क्षेत्र में कंपनी की स्थिति को और मजबूत बनाता है। इस बदलाव के साथ कंपनी ने तकनीक, नियामक अनुपालन और स्थिरता को एकीकृत करते हुए एक स्पष्ट और उद्देश्यपूर्ण पहचान स्थापित की है। यह कंपनी की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह रीसाइक्लिंग एवं रिफर्बिशिंग प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...