रीवा, नवम्बर 10 -- विंध्य वासियों के लिए सोमवार का दिन काफी खास रहा, लंबे इंतज़ार के बाद रीवा एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान सेवा की शुरुआत हो गई है, जो रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र के माध्यम से विंध्य वासियों को इसकी बधाई दी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअली जुड़कर सभी को इस सेवा की शुरुआत की बधाई दी। मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस सेवा का शुभारंभ किया गया। एटीआर 72 के शुरु हो जाने से रीवा के साथ ही विंध्य वासी सीधे हवाई मार्ग से कम समय में दिल्ली पहुंच जाएंगे। मध्यप्रदेश के रीवा एयरपोर्ट से सोमवार को नई उड़ान की शुरुआत हुई। 72 सीटर विमान ने पहली बार रीवा की धरती से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। रीवा को अब देश के हवाई नक्शे पर ...