रीवा, अगस्त 10 -- विश्व प्रसिद्ध मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी समेत अमरपाटन तहसील की 6 ग्राम पंचायतों को मैहर से अलग कर रीवा जिले में शामिल करने की प्रशासनिक कवायद ने सतना-मैहर की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक सुर में विरोध कर रहे हैं और इसे क्षेत्र की पहचान छीनने की साजिश करार दे रहे हैं। मामला सामने आने के बाद सतना सांसद गणेश सिंह, अमरपाटन से कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह, मैहर के भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल समेत मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी इस प्रस्ताव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नेताओं ने स्पष्ट किया है कि वे किसी भी कीमत पर इन पंचायतों को रीवा में शामिल नहीं होने देंगे।आखिरकार क्या है पूरा मामला! हाल ही में यह बात सामने आई कि मैहर ...