नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- रीवा में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बड़ा ऐक्शन लिया है। कलेक्टर ने न्यू बस स्टैंड स्थित स्वाद फैमिली रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। एक ग्राहक ने रेस्टोरेंट में पनीर में कॉकरोच मिलने की शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा प्रशासन की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। कलेक्टर और रीवा जनसंपर्क विभाग द्वारा आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी भी पोस्ट की है। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने न्यू बस स्टैंड स्थित स्वाद फैमिली रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता ने पोर्टल पर शिकायत की थी कि रेस्टोरेंट से पार्सल के माध्यम से कढ़ाई पनीर और रोटी का ऑ...