नई दिल्ली, मई 29 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पति की पत्नी के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। यहां के खुमानपुरा गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने हंसिये से पत्नी को काट डाला। पत्नी की हत्या करने के बाद में खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ,जो इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की जान लेने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि घटना कैलारस थाना क्षेत्र खुमानपुरा गांव में बुधवार को हुई। मामले की जांच की जा रही है। मामला मामला मध्य प्रदेश के मुरैना का है। यहां के कैलारस थाना क्षेत्र का है। यहां के थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम ने बताया कि लीलहर का पुरा गांव का रहने वाला रामविलाश कुशवाहा (55) और उसकी पत्नी सरोज (50) खुमानपुरा गांव में एक व्यक्ति क...