रीवा, जुलाई 6 -- रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 91 लाख रुपये से अधिक का मशरूका जब्त किया है,जिसमे दो ट्रक सहित 31 लाख रुपैये से ज्यादा कीमत का 448 किलोग्राम गांजा शामिल है। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। रीवा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया की। विश्विद्यालय पुलिस ने अजगरहा बाईपास पर दो संदिग्ध ट्रकों को रोका। तलाशी लेने पर ट्रकों से लगभग 448 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ,जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा है। पुलिस ने गांजे के साथ लगभग 60 लाख रुपये कीमत के दोनों ट्रक भी जब्त ...