रीवा, फरवरी 18 -- रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकुइयां के मरहा मार्ग के पास मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिट्टी से लोडेड हाइवा ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी। इस घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे घर में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक में सवार होकर पांच लोग अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान बनकुइयां के मरहा मार्ग के पास मिट्टी से लोड हाइवा ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना से नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और मौके पर ही एफआईआर दर्ज कर...