रीवा, सितम्बर 11 -- विंध्य के नायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा लगाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का आगामी 17 सितंबर को जन्मदिन है, जिसके उपलक्ष्य में उनकी पीटीएस चौराहे में प्रतिमा लगनी थी, लेकिन उसपर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर रीवा के महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कड़ा विरोध जताते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मसला यह है कि जिस जगह पर श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा लगाई जानी है, वह पुलिस की जमीन है, इसलिए प्रतिमा लगाने पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है। रीवा शहर में दो महापुरुषों की मूर्तियां लगाने का प्रस्ताव परिषद से पास हुआ था, जिसमें पहली महाराजा मार्तंड सिंह, दूसरी पंडित श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा लगाने का स्थान चिन्हित किया गया था। पिछले तीन दिनों से निर्माण कार्य किया जा रहा था। ...