रीवा, मई 14 -- मध्य प्रदेश के रीवा में एक तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक के बहाने तीन महीने की गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी तांत्रिक ने झाड़-फूंक के दौरान विशेष अनुष्ठान करने की बात कहते हुए महिला के पति को बाहर भेज दिया। इसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी देते हुए सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और फिर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दरअसल यह पूरा मामला रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र का है जहां गांव की रहने वाली एक गर्भवती महिला के साथ उसी गांव के रहने वाले तांत्रिक ने दुष्कर्म को अंजाम दिया। महिला गांव के ही एक तांत्रिक के यहां अपने ...