रीवा, अक्टूबर 16 -- सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्ते इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। इन आवारा कुत्तों के काटने से अब लोगों की मौतें भी हो रही हैं। ताजा मामला एमपी के रीवा जिले का है, जहां आवारा कु्त्ते का शिकार बने एक व्यक्ति की रेबीज इंजेक्शन की पूरी डोज लगने के बाद भी मौत हो गई। परिजनों ने उसे प्राइवेट में रेबीज के 4 इंजेक्शन भी लगवाए, उसके बाद भी बुधवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गांव की है,जहां एक महीने पहले सुधीर पांडेय नाम के व्यक्ति को आवारा कुत्ते ने अपना शिकार बनाते हुए काट लिया। परिजनों ने गुढ़ में ही उसे प्राइवेट में रेबीज के 4 इंजेक्शन भी लगवाए। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने सोमवार को उसे रीवा के प्राइवेट अ...