महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज के प्रांगण में चल रहे ठाकुर शिव कुमार सिंह स्मारक आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन रविवार को एक ही मैच खेला गया। इसमे संदीप एलेवन स्पोर्टिग क्लब गोपालगंज बिहार और एके स्पोर्टिग क्लब रीवा मध्यप्रदेश के बीच मुकाबला हुआ। मैच में जीत दर्ज कर गोपालगंज की टीम ने अगले दौर में अपनी जगह पक्की की। खेल प्रारंभ के 20 मिनट बाद गोपालगंज के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 के द्वारा गोल मारकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई गई। मध्यांतर के 10 मिनट बाद गोपालगंज के दूसरे खिलाड़ी ने एक और गोल कर मारकर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। मध्यांतर के 25 मिनट बाद एके स्पोर्टिग क्लब मध्य प्रदेश के खिलाड़ी ने एक गोल मारकर बढ़त को 2-1 कर दिया। लेकिन मैच समाप्ति के 5 मिनट पहले पुनः गोपालगंज क...