गंगापार, सितम्बर 10 -- प्रयागराज से वाया घूरपुर जाने वाले प्रयागराज रीवा हाईवे के इरादतगंज ओवर ब्रिज की सीसी रोड में आई दरार की खबर को आपके अपने हिन्दुस्तान ने बुधवार के अंक में रीवा प्रयागराज हाईवे पर आई दरार रोज गिर रहे दो पहिया सवार नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया तो एनएचआई के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बुधवार की सुबह ही एनएचआई के अधिकारियों के निर्देश पर दरार वाले स्थान का मरम्मत कर उसे ठीक कर दिया गया। बताते चले कि उक्त हाईवे पर स्थित इरादतगंज ओवर ब्रिज पर शहर की ओर से आने वाले मार्ग पर काफी दूर तक सीसी रोड के जोड़ में चार से पांच इंच तक की दरार आ गई थी। जिसमें बाइक का पहिया फंसने के चलते आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल होते रहते थे। बुधवार के अंक में आपके अपने हिन्दुस्तान ने उक्त खबर को प्रमुखता से फोटो के साथ प्रकाशित किया ...